Saturday, December 17, 2011

हे ........माँ कैसे हैं तेरे बालक .....चमत्कारी माँ को दिखाया चमत्कार , बेकार किया माँ का द्वार ....जवालाजी मंदिर में मानवीय शक्तियों ने गायब की गेट की टाइलें कपिल शर्मा , संवाददाता जवालामुखी (9816252111) | स्टोरी: माँ जवाला जी की शक्तियों पर मानवीय शक्तियां इस कदर भरी पड रही हैं की माँ के चमत्कारों को मानव बोना साबित करने पर तुल गए हैं | मानव जाती ने ऐसा चमत्कार करके दिखाया है कि९ कब माँ के दरबार के दववर की टाइलें गायब हो गयी किसी को पता तक नहीं चला | मानवीय करतूत देवी शक्ति पर इस कदर भरी पड़ी रही है की शर्धलुओं की सरधा को चिढ़ा रहा यह दवार्र अभी तक नूर बाटने वाली माँ जवाला देवी को बेनूर साबित कर रहा है | मामला है माँ जवाला देवीमंदिर क उस द्वार का जिससे यात्री परवेश करते हैं | जुलाई २०११ में इस भव्य गाते की टाइलें कब उखाड़ कर कहाँ गायब कर दी किसी को पता तक नहीं चला | माँ के साथ किये गए इस जादुई चमत्कार की हद तो यह है की न तो मंदिर प्रशाशन यह जानता है की आखिर टाइलें उखड़ी कब और उखाड़ी किसने ? हां माँ के दरबार में हुए इस बेहुदे चमत्कार से जनता जरूर उखड़ी हुई है | मंदिर अधिकारी मनोज ठाकुर का कहना है की उनके कार्यकाल से पहले यह हुआ है | लेकिन जनता में कयासों का बाज़ार गर्म है की यह चहेतों को लाभ पहुँचने के लिए कवायद थी | जब ठेका किसे दिया ही नहीं गया तो टाइलें कौन और किसकी अनुमति से उखाड़ गया यह सवाल उठाना लाजमी है | लेकिन सवाल जस का तस है की क्या माँ के बालक अब माँ को ही चमत्कार दिखाने पर उतारू हो गए हैं


Tuesday, March 1, 2011

YOUNG GIRL JAWALAMUKHI ACHIEVED DTN 6TH LEVEL

ACHIVE SUCCESS IN DTN FORCE YOUNG GIRL JAWALAMUKHI

डी टी एन ने जवालामुखी मैं किया तहलका , बेरोजगारों को दिया रोजगार

रजनीकांत जवालामुखी को 6th लेवल पार करने पर समानित करते हुए डी टी न के पर्तिनिधि
कपिल शर्मा (जवालामुखी ): डी टी एन  ने जवालामुखी मैं किया तहलका , बेरोजगारों को दिया रोजगार

Saturday, February 5, 2011

CM PREM KUMAR DHUMAL VISIT IN WORLD FAMOUS TEMPLE JAWALAMUKHI H.P

जवालामुखी मंदिर में प्रेम कुमार धूमल अपने सहयोगियों के  साथ 
कपिल शर्मा,जवालामुखी  : मुख्यमंत्री हिमाचल परदेश प्रेम कुमार धूमल ने गुप्त नवरात्र के मोके पर माँ जवाला की पविर ज्योतिओं के दर्शन किये | इस मोके पर उनके साथ भाजपा के खिमी राम रमेश धवाला ,कृपाल परमार ,नविन धीमान ,जिला सूचना अधिकारी बी आर चोहान भी मोजूद थे.